!! मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर राजस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत हैं !!

Sunday, August 23, 2020

ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान द्वारा अखिल भारतीय डिजिटल कवि सम्मेलन आयोजित....




ज्ञान ज्योत



ज्ञान ज्योति निः शुल्क सेवा संस्थान एवं मधुशाला सहित्यिक परिवार उदयपुर राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय डिजिटल कवि सम्मेलन का आयोजन ज्ञान ज्योति यूट्यूब चैनल के माध्यम से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।



कार्यक्रम की शुरुआत  महेश्वर मध्य प्रदेश  के राष्ट्रीय ओज कवि  नरेद्र अटल में कि,  मुम्बई  से  कवयित्री खुशबू मेहता ने दौलत के मोह पर अपनी कविता सुनाई।


चंदौसी उत्तर प्रदेश के युवा शायर hb शायर ने प्यार की हद ग़जल सुनाई , पंचकूला हरियाणा से सविता गर्ग 'सावी' ने  बचपन पर मार्मिक गीत सुनाया।

वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर  योगेश शर्मा ने प्रभु श्री राम पर कविता सुनाई , उदयपुर की युवा कवयित्री रितिका कोठारी ने श्रंगार के गीत सुनाए।


सागवाड़ा से सुप्रसिद्ध गीतकार  विपिन वत्सल शर्मा ने माँ पर मुक्तक सुनाए , राजस्थानी भाषा कवि महावीर  जंगम ने बेटी की विदाई पर मार्मिक गीत सुनाकर कार्यक्रम को ऊंचाईया दी।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन उदयपुर के युवा कवि दीपेश पालीवाल ने किया। आभार ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान के संस्थापक  राहुल मेघवाल ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment