!! मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर राजस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत हैं !!

Monday, July 27, 2020

व्यक्तिव परिचय !! सतीश आचार्य !!



#वागड़नादिवा #वागड़नालाल #वागड़नावाला
#रंगकर्मी #लेखक #गीतकार #निर्देशक #मंच_संचालक
नाम: #सतीश_आचार्य
पिता का नाम: श्री शालीग्राम आचार्य
जन्म तिथि: 14 जनवरी, 1964
डाक का पता: सुभद्रा सदन, प्रगति नगर, गली नं. 4,
काॅलेज रोड, बांसवाड़ा (राज.)
मो. 9414219618
शिक्षा
स्नातकोत्तर वाणिज्य (एम.काॅम.)
व्यवसाय
वरिष्ठ सहायक, नेशनल इंश्योरेन्स कं.लि., बांसवाड़ा

आप लेखन, निर्देशन, अभिनय में विगत 30 वर्षों से सक्रिय रूप से सतत कार्यरत है।

1.) पहली बार वर्ष 1977 में #गांव_करजी में नाटक ‘‘जयद्रथ वध’’ में अपने पिता श्री शालीग्राम आचार्य के निर्देशन में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई।

2.) 23 सितम्बर 1993 को लायन्स क्लब, बांसवाड़ा द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘‘#अंधेरनगरीचैपट_राजा’’ में मुख्य पात्र गोरधन दास की भूमिका निभाई जिसका निर्देशन श्री जगन्नाथ तेली ने किया।
यह वह नाटक था जिसका नाम वागड़ के कण -कण में व्याप्त रहा प्रभाव इतना कि हर गाँव में स्थानीय लोगों द्वारा इसका मंचन किया जाने लगा।
ऐसे कितने ही नाटकों एवं कालजयी गीतों के रचनाकार दादा सतीश जी आचार्य का परिचय बड़ा लंबा है। राजकीय-राष्ट्रीय कार्यों में सदैव तत्पर आप द्वारा जन चेतना के लिए लिखे गीत जन आंदोलन बन गए। आप के लिखे गीतों में वागड़ी,मेवाड़ी, हिंदी, की अद्भुत पकड़ है। गीतों में सरसता इतनी की आम लोगों की जबान पर उनका रंग सहज चढ़ जाता है।

मई, 2011 एच.आर. एन्टरटेनर मुंबई द्वारा निर्मित और नरपतसिंह राणावत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘जय मां त्रिपूरे’’ में आप द्वारा अभिनय भी किया गया है।

#सम्मान_पुरस्कार

1गाॅडफ्रे फिलिप्स इण्डिया द्वारा सामाजिक चेतना के सृजन के लिए छठा रेड
एण्ड व्हाईट बहादुरी पुरस्कार स्वर्ण पदक।

2 जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता दिवस सम्मान।
3 वन विभाग बांसवाड़ा द्वारा श्रेष्ठ वानिकी लेखन पुरस्कार।
4 वागड़ विकास संस्थान द्वारा करमवीर अलंकरण।
5 वागड सेवा जन-जागृति संस्थान, मुम्बई द्वारा वागड विभूति सम्मान।
6 रोटरी क्लब बांसवाड़ा द्वारा सम्मान।
7 मां सरस्वती साहित्य परिषद, बांसवाड़ा द्वारा कृतिकार सम्मान।
8 कन्हैयालाल धींग पुरस्कार, 2008
9 गोफण नाट्य संस्थान द्वारा रंगकर्मी सम्मान।
10 विश्व हिंदी संस्थान कल्चरल आर्गेनाइज़ेशनए कनाड़ा द्वारा सम्मान ।
11 सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के लिये निर्मित लघु फिल्म ष्अनीता की मुस्कान और भगतजी की सीख के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र ।

#विशेष

आकाशवाणी उदयपुर से नाटकों में एप्रुव्ड कलाकार ।
आकाशवाणी बांसवाड़ा के लिए नाटक थावरी चली भणवा, रातर दाडो, अंदारू उजवारू और खाखरा नु पांनु आदि नाटकों का लेखन ।

#निर्देशन_प्रस्तुतीकरण

जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए प्रचार-प्रसार हेतु लोक भाषा वागडी में गीतों, नाटकों का लेखन और लगभग 15 आॅडियो कैसेट तथा वीडियो वृत्त चित्र का निर्माण व प्रस्तुतीकरण

लीजिए दादा सतीश आचार्य जी का एक गीत आपके लिए......

#गीत

मनुज ने खोया है विश्वास
मनुज ने खोया है विश्वास
उसके कर्मों से कलुषित है
गौरवमयी इतिहास
मनुज ने खोया है विश्वास

विपदाएं अब द्वार खड़ी हैं
संकट की ये विकट घड़ी है
पसरा पतझर चंहु ओर अब
नहीं दिखे मधुमास
मनुज ने खोया है विश्वास

मानवता की बात करे जन
जग कल्याण के स्वप्न गढ़े मन
आज भारती के सब वंशज
भोग रहे वनवास
मनुज ने खोया है विश्वास

निष्ठाओं का ही सम्बल है
हर घट में एक तिक्त गरल है
तमस भरे इस जन जीवन मेंब
कैसै भरे उजास
मनुज ने खोया है विश्वास

मनुज ने खोया है विश्वास
मनुज ने खोया है विश्वास
उसके कर्मों से कलुषित है
गौरवमयी इतिहास
मनुज ने खोया है विश्वास
----------------------------------
सतीश आचार्य
सुभद्रा सदन, 4/59, प्रगति नगर,
कॉलेज रोड़, बांसवाड़ा (राजस्थान)



विशेष :- उपयुक्त साक्षात्कार प्रसिद्ध कवि सूर्यकरण सोनी सरोज जी द्वारा लिया गया है जो बांसवाड़ा राजस्थान के निवासी है।

3 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई बन्धु नए और श्रेष्ठ उपक्रम हेतु ।
    चरैवेति चरैवेति
    आभार🙏🙏

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत बधाई बन्धु नए और श्रेष्ठ उपक्रम हेतु ।
    चरैवेति चरैवेति
    आभार🙏🙏

    ReplyDelete
  3. अनुज दिपेश जी सराहनीय कार्य......

    ReplyDelete