!! मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर राजस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत हैं !!

Saturday, August 1, 2020

राखी का त्यौहार







कभी चिट्ठियां घर को आती
अक्षरों को आंसू से फैला जाती
फैले अक्षरों की पहचान
ससुराल के निर्वहन को बतलाती।

पिता की अनुपस्थिति में
भाई लाने का फर्ज निभाता
तो कभी ना आने पर
वही राखी बंधवाता।

बिदा लेते समय
बहना की आँखे
आंसू से भर जाती
भाई की आँखें
बया नही करती बिदाई।

सिसकियों के स्वर को
वो हार्न में दबा जाता
राखी का त्यौहार पर
भाई बहन के घर जाता।

रेशम की डोर में होती ताकत
संवेदनाओं को बांध कर
बहन के सुख के साथ
रक्षा के सपने संजो जाता।

संजय वर्मा'दृष्टि'
125,शहीद भगतसिंह मार्ग
मनावर(धार)मप्र
9893070756

No comments:

Post a Comment