!! मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर राजस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत हैं !!

Monday, August 3, 2020

रक्षाबंधन








श्रावण मास में आता है रक्षा बंधन का त्यौहार,
खुशियाँ हज़ारो लाता है रक्षा बंधन का त्यौहार।

बहने खिलखिलाकर हसती हैं रंग बिरंगे वस्त्र पहनती हैं,
जब परिवारों मे आता है रक्षा बंधन का त्यौहार।

ऐसे तो त्यौहार अनेक हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं,
त्यौहारों में सबसे अनमोल रक्षा बंधन का त्यौहार।

भाईयों  की कलाई पर जब बहने राखी बांधती है,
अद्भुत दृश्य होता है जब आता है रक्षा बंधन का त्यौहार।

जिनके नहीं बहने होती उन भाईयों से पूछो मन की दशा,
बहनो के लिए रोते हैं जिस दिन होता है रक्षा बंधन का त्यौहार।

मधुर प्रेम, नोंक झोंक मे गुज़र जाते यूँ ही साल,
बहुत याद आती बहने जब चली जाती अपनी ससुराल।

भाई बहन का प्यार सदा अमर था और रहेगा अमर सदा,
नहीं भूल सकता कोई स्नेह बंधन, रक्षा बंधन का त्यौहार।

शाहाना परवीन...✍️
पटियाला पंजाब

No comments:

Post a Comment