!! मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर राजस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत हैं !!

Friday, August 14, 2020

त्रिदिवसीय डिजिटल कवि सम्मेलन सम्पन्न....








मधुशाला सहित्यिक परिवार द्वारा  कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय अखिल भारतीय डिजिटल कवि सम्मेलन का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु जैन ने की।

कार्यक्रम संयोजक  एवं संचालक दीपेश पालीवाल ने बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश 111 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन वीडियो तकनीकी के माध्यम से भाग लिया।

इस कार्यक्रम में दिल्ली हरियाणा एवं चंडीगढ़ से नीरजा शर्मा , कालिंदी अरोड़ा , , एकता डांग , मीनाक्षी भास्कर ,पायल बेदी, राशि श्रीवास्तव ,  एवं किरण जैन ने भाग लिया।

महाराष्ट्र एवं गुजरात से  इस  कार्यक्रम में आकांक्षा राव निक्की शर्मा रश्मि, उमा वैष्णव कविता पन्त शर्मा मनीष त्रिवेदी , विकास रोहिल्ला  अवधेश तिवारी आदि साथियो ने भाग लिया।

राजस्थान से  राजस्थान संस्कृति प्रतिनिधित्व  करते हुए प्रहलाद सिह आहाड़ा  सुमित विजयवर्गीय , जयरूप पटेल  , ज्योति शर्मा , दीपा पन्त ,  प्रकृति पंड्या , गौमुखी पाटीदार एवं जितेंद्र जीत ने शानदार काव्य पाठ किया।


अन्य राज्यो से पारुल हर्ष बंसल , हरि ओम निराला , गौरव घाणेराव ,सविता गर्ग सावी ,  खुशबू मेहता , कमल भास्कर ,आभा साहनी समेत कई अन्य साहित्यकारों ने भाग लिया।

मधुशाला साहित्यिक परिवार के सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित एवं गोपाल गुर्जर ने बताया कि  इस दौरान मधुशाला परिवार द्वारा  वेब पोर्टल एवं  मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को मधुशाला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
आभार राम पांचाल भारतीय एवं भरत सोनी ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment